आज तक आपने चोरो को देखा होगा या उनके किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक शातिर चोरनी के बारे में बताने वाले है. पुलिस ने इसे रंग हाथो पकड़ा है. घटना नौचंदी थाना क्षेत्र में एक दुकान की है. इस दुकान में पुलिस ने मौके पर आकर युवतिओं को रेंज हाथो पकड़ लिया. इसके बाद युवती ने हंगामा किया और कहा की वह बेकसूर है.महिला की पूरी घटना एक कमरे में कैद हो गई .आइए
जाने क्या हुआ आखिर ऐसा -
जानकारी मिली है की मेरठ के जागृति विहार निवासी विशाल की एक रेडीमेड कपड़ो की दूकान है. कुछ दिनों पहले एक युवती दुकान पर कपडे खरीदने आयी. कुछ कपडे देखकर युवती वहाँ से चली गयी. इसके बाद विशाल को पता लगा की कपडे गायब है .उसका शक सीधा उस युवती पर गया. विशाल ने तुरंत कमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो उसके होश उड़ गए .
इसके कुछ दिनों बाद युवती पास की एक दुकान पर गयी. वहाँ पर भी उसने कपडे चुराने की कोशिश की. जैसे ही उसने दो टी शर्ट चुरा ली दुकानदार ने उसे तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद युवती बोली मैंने कुछ नहीं किया, आप मुझे क्यों परेशान कर रहे है. जब पुलिस आयी तो सारा सच सामने आ गया.
जनकती मिली है की युवती का नाम नेहा है. पुलिस युवती को थाने ले गयी और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आपको ये न्यूज़ कैसी लगी प्लीज हमें बताये और अपनी राय कमेंट में जरूर देवे
No comments:
Post a Comment