Breaking

Click to Watch

loading...

Thursday, 27 July 2017

देसी गाने पर कमर मटकाती हुई दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल, देखिये वीडियो


अपनी ही शादी या उससे पहले शुरू हुए फक्शन में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना आम बात हो गई है। कभी लड़की स्टेज पर डांस करती हुई पहुंची है तो कभी दूल्हा वर माला के बाद डांस कर अपनी दुल्हन को इम्प्रैस करता है। इन दिनों सोशल साइट पर नव विवाहित दुल्हन का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अब तक 1.34 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि इसके ओर‍िज‍िनल वर्जन को करीब एक साल में 1.30 करोड़ बार ही देखा गया।

नवविवाहिता वीडियो में हरियाणावी गाना ‘तेरी बहन का रोला’ पर डांस करती नजर आ रही है। 2:57 मिनट का यह वीडियो किसी घर में फिल्माया गया है। वीडियो में महिला के पीछे चार अन्य लड़कियां भी खड़ी हैं। डांस कर रही महिला का एनर्जी लेवल इतना जबरदस्त है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। पूरे डांस के दौरान महिला अपना चेहरा ढके रहती है। वहीं इतने लंबे वीडियो में महिला भी कही नहीं रूकी। बता दें कि इससे पहले मशहूर डांसर सपना चौधरी ने भी इसी गाने पर डांस किया था। ये वीडियो सबका मालिक एक यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया था।

No comments:

Post a Comment

Click Here To Watch More

loading...

Popular Posts

Great Deal Must Buy