13 साल की लड़की निकली थी स्कूल के लिए, मिली पार्क में प्रेमी के साथ ये करते हुए , ग्वालियर में घर से स्कूल के लिए निकली सातवीं की छात्रा ने सुलभ कॉम्प्लेक्स में स्कूल ड्रेस चेंज की और बॉयफ्रेंड के साथ गांधी पार्क पहुंच गई।
यहां दोनों एक दूसरे के गले में हाथ डालकर बैठे थे। निर्भया सेल की नजर जोड़े पर पड़ी तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी।
पहले लड़की ने खुद को मुरार इलाके का बताकर युवक को अपना भाई बताया। पुलिस के कठोर भाषा में बात करने पर वह उसे मंगेतर बताने लगी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा का बैग चेक किया।
उसमें स्कूल ड्रेस मिली। उसके मोबाइल को चेक करने पर उसमें मामा नाम से एक नंबर सेव था। जिस पर पुलिस ने संपर्क किया और उसके परिजन को बुलाकर वहां सौंप दिया।
13 वर्षीय छात्रा हरीशंकरपुरम निवासी निकली और भितरवार निवासी किसी सचिन बघेल के साथ बैठी थी। घर से वह स्कूल के लिए निकली थी। पुलिस ने युवक को भी हिदायत देकर जाने दिया।
मंगलवार सुबह पुलिस की निर्भया सेल ने फूलबाग व उसके आसपास के पार्क में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई मनचले मिले। जिन्हें कड़ी पूछताछ करने के बाद ही जाने दिया गया।
चेकिंग के दौरान निर्भया सेल को गांधी पार्क में झाड़ियों के पास एक लड़की अपने से ज्यादा उम्र के युवक के साथ बैठी दिखी। जोड़ी का कोई मेल नहीं लगा, जिस पर पुलिस ने उनको बुलाकर पूछताछ की
कुछ और खबरे पड़े यहाँ निचे links पर क्लिक करके...
पुरुषो की ये तीन बाते करती हैं महिलाओ को आकर्षित|
शादी से पहले न छुएं शरीर के ये 5 अंग!
शारीरिक संबंधो का मजा किरकिरा कर सकती हैं ये 5 चीजें...
सेक्सुअल समस्याएं को जड़ से खत्म करने का अचूक उपाए
पुरुषो की ये तीन बाते करती हैं महिलाओ को आकर्षित|
शादी से पहले न छुएं शरीर के ये 5 अंग!
शारीरिक संबंधो का मजा किरकिरा कर सकती हैं ये 5 चीजें...
सेक्सुअल समस्याएं को जड़ से खत्म करने का अचूक उपाए
No comments:
Post a Comment