हस्तमैथुन पुरुषों में निर्मित और महिलाओं में लजाता हुआ एक अभ्यास है लेकिन आप हस्तमैथुन से बच नहीं सकते, यह जीवन का एक हिस्सा है हस्तमैथुन से जुड़े कुछ तथ्य और अफवाहें हैं जिनसे आप बच नहीं सकते हैं वैसे तो हस्तमैथुन के कोई नुकसान नहीं हैं, लेकिन कई बार गलत ढंग से या ज्यादा मैथुन करने के गंभीर परिणाम हो सकते है आइए हम इस वर्जित विषय पर बात करते है
लिंग में सूजन
जल्दी-जल्दी मैथुन करने से भी लिंग की मासपेशियों में वीर्य के पहले निकलने वाला द्रव मांसपेशियों में चला जाता है, जिसके कारण लिंग में सूजन आ जाती है यह सूजन तब तक रहती है, जब तक वो द्रव वापस रक्त में नहीं चला जाता
लिंग की मांसपेशियों का टूटना
मैथुन करते समय अपने लिंग को कस कर दबाने या मोड़ने का प्रयास हानिकारक हो सकता है इससे 'पायरोनी' नाम की बीमारी हो सकती है यही नही पेनाइल फ्रेक्चर भी हो सकता है यानी आपके लिंग की मांसपेशियां टूट सकती हैं पायरोनी होने पर लिंग टेढ़ा हो जाता है मांसपेशियों में तनाव होने की स्थिति में आप उसके टेढ़ेपन को आसानी से देख सकते हैं
शुक्राणु की संख्या पर असर और संतुष्टी की कमी
नियमित रूप से कई बार हस्तमैथुन करने से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम होने लगती है इसका असर उनकी पिता बनने की क्षमता पर भी पड़ता है इसके अलावा नियमित रूप से हस्तमैथुन करने से आपको संतुष्ट होने में अधिक समय लगता है इसके साथ ही आपका वीर्य स्खलित होने का समय भी बढ़ जाता है
अवैध संपर्कों की खोज
हस्तमैथुन आपको अवैध संपर्कों की ओर ले जाता है क्योंकि इसकी उत्तेजना दिन ब दिन बढ़ती जाती है और अंत में यौन सुख के लिए आप अन्य स्रोतों को ढूढ़ने लगते हैं हस्तमैथुन संभोग के दौरान तेजी से शुक्राणु के रिलीज होने का मुख्य कारण है इससे आपके और आपकी पत्नी के बीच असंतोष पैदा हो सकता है
तो दोस्तों मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप हस्तमैथुन हफ्ते में सिर्फ तीन बार ही करें क्योंकि ज्यादा करने से आपको यह नुकसान हो सकते हैं
No comments:
Post a Comment