फोटो क्रेडिट - यू ट्यूब
आज हम आए दिन दुनिया में अजीबो-गरीब हरकते होते हुए देखते रहते है। इन हरकतों को देखते हुए कभी-कबार हम अचरज में भी पड़ जाते है यदि हम डांस की बात करे तो आज लड़का हो या लड़की, महिला हो या पुरुष कोई भी डांस से अछूता नहीं रह गया है। आज डांस जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है। डांस मनोभावों की अभिव्यक्ति है या कहिए दिल का गुबार। न जाने किसका मन कब खुश हो जाए और वह झूमने लगे।आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है ये तो बताया नहीं जा सकता की कौन सा वीडियो कब वायरल हो जाए लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं।ऐसा ही एक डांस विडियो सोशल मीडिया पर आजकल लोगों को खासा पसंद आ रहा है । जिसमें लड़की शादी में डांस करती हुई नजर आ रही है एक डांस वीडियो में मजेदार बात यह है कि लड़की ने ऐसा गजब का डांस किया कि पास खड़ा लड़का अपने आप को रोक नहीं पाया और लड़की के साथ डांस करने लगा फिर किसी ने आकर लड़के को रोका जब जाकर लड़का चुपचाप वहा से चले गया पर लड़की ने डांस करना नहीं रोका लड़की ने राजस्थानी लोक गीत पर डांस जम कर डांस किया.
No comments:
Post a Comment