गोरा होने के घरेलु तरीके
गोरा और सुन्दर दिखने की इच्छा सभी की होती है| गोरा होने के लिए हम कई तरह के रासायनिक पदार्थो से युक्त पदार्थो का उपयोग करते हैं,जिनसे कुछ समय के लिए तो गोरा हुआ जा सकता है लेकिन उनके दुस्प्रभाव(side effects) होने का खतरा काफी ज्यादा होता है और यह गोरापन भी ज्यादा देर नहीं रहता, घरेलु और प्राकर्तिक नुस्खो के जरिये भी गोरी त्वचा पायी जा सकती है,तो आईये जानते है इन तरीको के बारे में.
1.सौंफ
सौंफ खाने से चेहरे पर निखर आता है| सौंफ खून में मौजूद गन्दगी को शरीर से बाहर निकाल देती है,जिससे त्वचा भी साफ़ होती है| रोजाना खाने के बाद सौंफ का सेवन करें|
2.खीरा
खीरे को पिस कर उसे अपने चेहरे पर लगा लें,फिर उसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें,15 मिनट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से साफ़ कर दें| इससे आपकी त्वचा साफ़ और सुन्दर दिखेंगी|
3.गाजर का जूस
गाजर का जूस आधा गिलास खली पेट सुबह लेने से कुछ ही हफ्तों में रंग निखारने लगता है |
4.दूध और दही
एक कटोरी में थोड़ी दही ले लें| अब इसे थोडा-थोडा ले के अपने चेहरे पर लगायें|जब दही पूरी तरह सुख जाये तो रुई को दूध में भिगोकर चेहरे पर लगायें| यह फिर जाये तो दुबारा दूध को लगाये| ऐसा करने से दही और दूध में मौजूद पोषक तत्वों को चेहरे की त्वचा अच्छे से सोख लेती है| यह उपाए हर तीन दिन में एक बार तो जरुर करे|
इससे चेहरे की झाइयां,दाग-धब्बे,कालापन और मुहासे दूर हो जायेंगे और चेहरा जवां और खिला खिला हो जायेगा|
5.पपीता
त्वचा का रंग साफ़ करने के लिए पपीता भी बहुत ही सहायक होता है.पपीते में पेपिन नामक एक एंजाइम पाया जाता हैं.यह प्राकर्तिक तरीके से शरीर की पुरानी त्वचा के सेल्स को हटती है तथा नए स्किन सेल्स को बहार लाती है| पपीते में विटामिन सी भी होता है जो त्वचा को गोरा और चमकदार बनता है|
6.हल्दी
त्वचा के रंग को साफ़ करने तथा निखारने के लिए हल्दी एक अच्छा उपाए है| इसके लिए आप हल्दी का पेस्ट बना कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं| पेस्ट बनाने के लिए हल्दी में ताज़ी मलाई तथा दूध और आटा को अच्छी तरह मिला कर घाड़ा पेस्ट तैयार करे,इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगे रहने दे फिर ठन्डे पानी से धो लें|
7.चन्दन
चन्दन चेहरे की एलर्जी और पिमपल्स को दूर तो करता ही है साथ ही साथ वह शीतलता और गोरी रंगत भी प्रदान करता है.पेस्ट बनाने के लिए चन्दन पाउडर में 1 स्पून निम्बू का रस और टमाटर के रस को मिलाये और पेस्ट को अपने चेहरे तथा गार्डन के भाग में अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर छोड़ दे.कुछ देर बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें|
8.आलू
एक आलू को मोटे टुकड़े में काट लें.फिर उन टुकडो को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह से मिलाये.कुछ देर बाद गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें|इसके अलावा कच्चे आलू को पिस कर उसका रस निकाले और इसे अपने चेहरे पर लागाये फिर 15 मिनट बाद में चेहरा धो लें.इससे रंग जल्दी ही साफ़ होने लगता है|
कॉफ़ी या चाय रंग को सावला करता है,इसलिए जितना हो सके चाये और कॉफ़ी का सेवन कम ही करे|
No comments:
Post a Comment