New Delhi : केरल में एक महिला ने छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले से खुद को बचाने की कोशिश में उसकी जीभ काट दी।
केरल के इरनाकुलम के नजरक्कल में एक युवक ने एक महिला के घर में घुसकर उसे जबरन किस करने की कोशिश की और महिला ने अपना बचाव करने में युवक की जीभ काट दी। यह घटना 28 जुलाई की है लेकिन मंगलवार को इसका खुलासा हुआ।
नजरक्कल एसआई रागेश कुमार के मुताबिक, 'युवक का नाम एमजी राजेश है और वह मुरिपड्डम का रहने वाला है। उसने महिला के घर की लाइट जलती देखी और उसके आंगन में घुस गया। जब महिला वॉशरूम जाने के लिए निकली तो उसने महिला के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया। जब वह वॉशरूम से बाहर निकली तो अंधेरे में उसने महिला को कसकर पकड़ लिया और उसे चूमने की कोशिश करने लगा। अपने आप को छुड़ाने के प्रयास में उसने युवक की जीभ जोर से काट दी। महिला ने युवक की जीभ इतनी जोर से काटी थी कि सचमुच उसकी जीभ का कुछ हिस्सा कट कर बाहर गिर गया। इसके बाद युवक जान-बचाकर भागा।'
घटना के अगले दिन महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने रागेश को एक प्राइवेट हॉस्पिटल से धर दबोचा।
No comments:
Post a Comment