इसमें Qualcomm Snapdragon 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा| इस फ़ोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है| बैटरी बैकअप की बात करे तो वो है 4100 mAh | यह फ़ोन 14 Feburary को चाइना के बाज़ार में बिक्री के लिए उप्लब्ध हो जायेगा | कंपनी इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है | अभी यह फ़ोन मात्र चाइना में ही उप्लब्ध होगा क्यूंकि यह फ़ोन सिर्फ चाइना ने ही लांच किया है|
भारत में यह कब तक लांच होगा अभी इसकी जानकारी नहीं दी गयी है| प्रोसेसर और कलर के अलावा इस फ़ोन के लगभग सारे फीचर शायामी रेड्मी नोट 4 जैसे ही होंगे\हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना रेड्मी नोट 4 फ़ोन पेश किया था |
Display - 5.5-inch (1080*1920)
Processor- Snapdragon 625 octa-core
Camera- 13MP front, 5MP Rear
Battery-4100mAh
RAM-4GB
ROM- 16 GB, 2 GB RAM - Standard edition
64 GB, 3 GB RAM - High edition
No comments:
Post a Comment